चीन ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपर सीरीज प्रीमियर में रविवार को जापान की अकाने यामागुची ने खिताब जीता है, यामागुची दुनिया की चौथी वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी है. जापान की वह पहली खिलाड़ी है जिन्होंने यह ख़िताब जीता है. उल्लेखनीय है कि चीन ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपर सीरीज प्रीमियर के महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची ने चीन की गाओ फांगजिए को 21-13, 21-15 से हराया और ख़िताब जीत लिया. यामागुची ने 42 मिनिट में फ़ाइनल मुकाबला जीता है. वह इस ख़िताब को जीतने वाली पहली जापानी खिलाड़ी बन गई है. उल्लेखनीय है कि चीन की गाओ फांगजिए पहली बार इस टूर्नामेंट में शामिल हुई थी, वह दुनिया की 89वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है. भारत के शटलर किदांबी श्रीकांत राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में चोटिल होने के कारण चीन ओपन सीरीज में शामिल नहीं हो पाए और उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग सुपर सीरीज से भी नाम वापस ले लिया है. अब श्रीकांत दिसम्बर में दुबई सुपर सीरीज में भाग लेगे. हॉन्गकॉन्ग सुपर सीरीज में शामिल नहीं होंगे श्रीकांत प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दी श्रीकांत और हॉकी टीम को बधाई चीनी ओपन में नहीं खेलेंगे श्रीकांत, ये है वजह