भारत की इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी का इंस्टा अकाउंट हुआ हैक

हैदराबादः देश में इन दिनों कई जानी मानी हस्तियों का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ है। अभी कुछ वक्त पहले एक दिग्गज क्रिकेटर का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था। इस कड़ी में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सिक्की रेड्डी का बीते दिनों इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया था। अकाउंट हैक होने के बाद वह काफी डर गयी थी। उन्हें इस बात का डर था कि पीवी सिंधु से इंस्टाग्राम पर की गई उनकी पर्सनल बातचीत कहीं लीक न हो जाए।

हैकर्स ने उनका अकाउंट वापस करने के लिए उनसे करीब 50 हजार रुपये की मांग की. हालांकि काफी कोशिशों के बाद उन्हें उनका अकाउंट वापस मिल गया है. उन्हों‍ने इंस्टाग्राम पर अकाउंट वापस मिलने की खुशी जाहिर करते हुए माफी भी मांगी। रेड्डी को हैकर की ओर से वॉट्सएप मैसेज आया, जिसने उन्हें उनके अकाउंट का एक स्क्रीन शॉट भेजा था और लिखा कि वह इस अकाउंट को 700 डॉलर में बेच रहा है. अर्जुन अवार्डी सिक्की रेड्डी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि हैकर को उनका ई मेल आईडी और फोन नंबर कैसे मिला।

सिक्की ने इंस्टाग्राम पर ही इसकी जानकारी दी. सिक्की को शनिवार के लिए चाइना ओपन के लिए भी निकलना था, जो 17 से 22 सितंबर तक खेला जाएगा. इसी कारण वह इस मामले को जल्द से जल्द सुझलाना चाहती थीं. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम की सलाह ली. इंस्टाग्राम ने सिक्की को मदद करने का वादा किया। सिक्की ने बताया कि वह इंस्टा पर पीवी सिंधु से काफी बातें किया करती हैं। 

World Billiards Championship: पंकज आडवाणी ने जीता खिताब, बनाया यह रिकॉर्ड

Belgian International Challenge: लक्ष्य सेन बने चैंपियन, दूसरी रैंकिंग के खिलाड़ी को दी शिकस्त

World Wrestling championship: पहले दिन भारत को निराशा हाथ लगी, ग्रीको रोमन में सभी रेसलर ने गंवाए मैच

Related News