BAFTA 2020 Winners List: फिल्म 1917 और जोकर का जलवा, जानें कौन है बेस्ट

दोस्तों इस वक्त कई सारे अवॉर्ड्स का ऐलान किया जा रहा है। तो वहीं आज BAFTA यानी 2020 'ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन' के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। जंहा इस बार बाफ्टा के विजेताओं की लिस्ट काफी दिलचस्प हैं। वहीं जी हां इस बार सबसे ज्यादा जिस फिल्म को बाफ्टा आवॉर्ड मिला है वो है 1971। जंहा 1971 फिल्म को कुल 7 बाफ्टा अवॉर्ड मिले हैं। जो अपने आप में एक बड़ी बात हैं। लेकिन अगर हम फिल्म की कहानी की बात करें तो ये ब्रिटिश फिल्मकार सैम मैंडेस की वार पर आधारित हैं। वहीं 'ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन' अवॉर्ड के नॉमिनेशन की लिस्ट पिछले महीने यानी जनवरी में जारी की गई थी। इसके अलावा और भी कई ​ब्रिटिश दिग्गज ब्रिटिश अभिनेता है जिनको इस सम्मान से सम्मानित किया गया है। हम आपके लिए अपने इस लेख में 'ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन' के सभी विजेताओं की लिस्ट लेकर आए हैं।

देखें पूरी लिस्ट - बेस्ट फिल्म - 1917 बेस्ट एक्ट्रेस - रेनी जेल्वेगर (जूडी) बेस्ट एक्टर - जोकिन फीनिक्स (जोकर) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - ब्रैड पिट (वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड …) बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - लौरा डर्न (मैरिज स्टोरी) बेस्ट डायरेक्टर - सैम मेंडेस (1917) बेस्ट कास्टिंग - शायना मार्कोविट्ज (जोकर)

ईई राइजिंग स्टार अवॉर्ड - माइकल वार्ड बेस्ट फिल्म, गैर अंग्रेजी भाषा - पैरासाइट बेस्ट विजुअल इेक्ट - ग्रेग बटलर, गुइल्यूम रूचेरॉन, डोमिनिक टुही (1917) बेस्ट अडेप्टिव स्क्रीनप्ले - ताका वेट्टी (जोजो खरगोश) बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले - हान जिन वोन, बोंग जून-हो (पैरासाइट) एक ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर या प्रोडूसर द्वारा उत्कृष्ट डेब्यू - मार्क जेनकिन, केट बायर्स, लिन वाइट (बैस) बेस्ट ओरिजिनल स्कोर - हिल्डुर गुआनदोतिर (जोकर) बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - रोजर डीकिन्स (1917) बेस्ट डाक्यूमेंट्री - वाड अल-काटेब, एडवर्ड वाट्स (समा) बेस्ट एनिमेटेड फिल्म - सर्जियो पाब्लोस, जिन्को गोटोह (क्लॉस)   बेस्ट एडिटिंग - एंड्रयू बकलैंड, माइकल मैककस्केर (ले मैंस 66) बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन - डेनिस गैस्नर, ली सैंडल्स (1917) बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - जैकलीन दुर्रान (लिटिल वूमेन) बेस्ट मेकअप एंड हेयर - विवियन बेकर, काजु हिरो, ऐनी मॉर्गन (बॉम्बशेल) बेस्ट साउंड - स्कॉट मिलन, ओलिवर टार्नी, राचेल टेट, मार्क टेलर, स्टुअर्ट विल्सन (1917) बेस्ट ब्रिटिश शार्ट एनिमेशन - मरियम मोहजर (ग्रैंडड वाज़ ए रोमांटिक) बेस्ट ब्रिटिश शार्ट फिल्म - कैरोल डिसिंगर, ऐलेना आंद्रेचेवा (एफ यू वेयर अ गर्ल ) फिल्म के लिए उत्कृष्ट ब्रिटिश योगदान - एंडी सर्किस बाफ्टा फैलोशिप - कैथलीन कैनेडी

गंजेपन को इन हॉलीवुड एक्टर ने बनाया अपना स्टाइल, नहीं करवाई हेयर ट्रांसप्लान्ट

देखते ही देखते Jessica waver ने खोली अपनी जैकेट की चेन, बड़े- बड़े अंग देख फैंस हुए ढेर

हॉलीवुड एक्ट्रेस ने लगाया वीनस्टीन पर गंभीर आरोप, थ्रीसम करने के बदले तीन फिल्में ऑफर करने की बात कही थी

Related News