पुंजपुरा: बागली विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने की अनुमति शिवराज मंत्रिमंडल ने पचमढ़ी में दी यह जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि सुनील पुरोहित ने बताया कि सांसद नँदकुमार सिंह चौहान राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी और क्षेत्रीय विधायक चम्पालाल देवड़ा के विशेष प्रयासों से शिवराज सिंह सरकार ने बागली विधानसभा क्षेत्र की बागली उदयनगर तथा सतवास तहसील के प्रमुख स्थलों को जोड़ा गया है बागली विधानसभा के सितामंदिर कावडिया पहाड़ कंगरिया पहाडी जटाशंकर पुंजपुरा का डेम और वन क्षेत्र सहित कई स्थलों का चयन किया है बागली का अभ्यारण क्षेत्र भी जोड़ा जाएगा साथ ही ओंकारेश्वर से धाराजी बोट पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोड़ी जावेगी। बागली विधायक पिछले कुछ वर्षों से बागली को पर्यटन स्थल से जोड़ने के लिए प्रयास रत थे। बागली विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश पर्यटन स्थल आदिवासी क्षेत्र से जुड़े हैं बागली को पर्यटन से जुड़ने से रोजगार की संभावनाये बाद गई है। और पढ़े- केंद्र कर रही प्रशासनिक ढांचे में बदलाव वोट काटने वाले होते हैं लोकतंत्र के जेबकतरे समर्थन वापसी पर विचार करेगे - उद्धव ठाकरे