आज ही के दिन बहलोल लोदी ने किया था दिल्ली पर कब्जा, जानिए 19 अप्रैल का इतिहास

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 19 अप्रैल को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं:- 1451- बहलोल लोदी ने दिल्ली पर कब्जा किया. 1770- कैप्टन जेम्स कुक आस्ट्रेलिया पहुंचने वाले पहले पश्चिमी व्यक्ति बने. 1775- अमेरिकी क्रांति की शुरुआत. 1882 - कलकत्ता में पहले प्रसूति अस्पताल की शुरुआत. 1910- हेली पुच्छल तारे को पहली बार सामान्य रूप से देखा गया. 1919 - अमेरिका के लेस्ली इरविन ने पैराशूट से पहली बार छलांग लगाई. 1936- फिलिस्तीन में यहूदी विरोधी दंगे शुरू हुए. 1950- श्यामा प्रसाद मुखर्जी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले पहले मंत्री बने. 1971 - भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला जीती. 1972- बांग्लादेश राष्ट्रमंडल का सदस्य बना. 1975- भारत अपना पहला उपग्रह आर्यभट्ट लॉन्च कर अंतरिक्ष युग में दाखिल हुआ. यह भारत का पहला वैज्ञानिक उपग्रह था. 2011 - क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ क्यूबा की केन्द्रीय समिति में 45 वर्षों तक बने रहने के बाद इस्तीफा दिया.

बालू माफियाओं ने सरेआम की महिला इंस्पेक्टर की पिटाई, वीडियो वायरल होते ही मचा हंगामा

24 घंटे में देशभर से सामने आए कोरोना के इतने पॉजिटिव मामले

इंदौर को मिल सकता है 2 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का तोहफा

Related News