पंजाब में बजाज मोटर्स के सब-डीलर्स ने किया हड़ताल, जाने कारण

जैसा की आप सभी जानते है कि एक अप्रैल से लागू नियम के तहत बीएस-3 मानक वाहनों की बिक्री और पंजीकरण बंद कर दिया गया हैं। और इस बात को लेकर पंजाब में बजाज ऑटो के करीब 200 से ज्यादा सब-डीलर्स और कुछ डीलर्स ने 18 अप्रैल से टू-व्हीलर्स की बिक्री बंद कर दी हैं। ये सभी सब-डीलर्स बचे हुए BS-III यूनिट्स के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 

बीएस-3 के स्टॉक-

बता दे कि बजाज के पंजाब में 40 डीलर्स और करीब 200 से ज्यादा सब डीलर्स मौजूद हैं। जानकारी के मुताबित इन सभी डीलर्स के पास BS-III उत्सर्जन मानकों से लैस 1,000 यूनिट्स स्टॉक बची हुई हैं। 

क्या कहती है कंपनी- 

बजाज मोटर्स के प्रेसिडेंट का कहना है कि हमारे सभी डीलर्स काम कर रहे हैं और समय पर अपने आउटलेट्स खोल रहे हैं लेकिन कुछ सब-डीलर्स है जिनकों डीलर्स के साथ कुछ समस्याएं हैं। बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट इरिक वास ने यह जानकारी टेक्सट मैसेज के जरिए दी है। लेकिन उन्होंने बची हुई इन्वेंट्री की संख्या या किसी अन्य जानकारी को साझा करने से साफ इनकार कर दिया। 

 

छह नई सस्ती सेडान कार की लांचिंग से बढ़ेगी व्यापार

जानिए ह्युंडे की नई Kona कब होगी लांच, जाने खासियत

मुंबई की बेस्ट बसों के रंगों में होगें परिवर्तन

जानिए कहा लांन्च होगी उड़ने वाली कार, क्या है खास

 

Related News