बजाज ऑटो की सेल्स रिपोर्ट

नई दिल्ली: इस साल की शुरुआत ऑटो सेक्टर के लिए शानदार रही है सभी कंपनियों से इस बार मुनाफा कमाया है और फरवरी की रिपोर्ट में कार और बाइक के साथ साथ कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी बड़ी है. बजाज ऑटो की फरवरी 2018 की बिक्री रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों सेक्टर में कुल 21% तक की ग्रोथ दर्ज की है. रिपोर्ट के अनुसार -

डोमेस्टिक सेल्स मोटरसाइकिल सेक्टर में बजाज ऑटो ने पिछले महीने 1,75,489 गाड़ियां बेचीं जो 2017 में की फरवरी महीने की बिक्री 1,42,287 से कही ज्यादा है. कुल लाभ 23 %.  एक्सपोर्ट सेल्स मोटरसाइकिल की बात करे तो पिछले महीने बजाज ऑटो ने 1,22,025 गाड़िया एक्सपोर्ट की वही साल 2017 की फरवरी में कंपनी ने सिर्फ 1,02,671 गाड़ियां एक्सपोर्ट की थी जिसका मतलब है 19 फिसद का फायदा  डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट सेल्स अगर बात दोनों सेगमेंट की करें तो डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट सेगमेंट में बजाज ने पिछले महीने कुल 2,97,514 गाड़ियां बेचीं जबकि साल पिछले साल की समान अवधि में यही आंकड़ा 2,44,958 यूनिट्स का रहा था. कमर्शियल सेल्स: बात कमर्शियल सेल्स (डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट) की करें तो पिछले महीने कंपनी ने 60,369 गाड़ियां बेचीं जो पिछली 2017 की फरवरी के 28,555 गाड़ियों के आकड़े से कही बेहतर है. इस बार कंपनी को 111 फिसद का अविश्वसनीय लाभ हुआ. मोटरसाइकिल (MC) और कमर्शियल वाहन (CV) सेगमेंट: MC और CV सेगमेंट डोमेस्टिक मार्किट में कंपनी ने कुल 3,57,883 गाड़ियां बेच कर 31 फीसद की ग्रोथ हांसिल की जबकि पिछले साल समान अवधि में यही आंकड़ा 2,73,513 यूनिट्स का रहा था.

मारुति सुजुकी इंडिया की लम्बी छलांग

टोयोटा की नई पेशकश पर एक नज़र

BMW के चेन्नई प्लांट के बेस्ट इन क्लास प्रोडक्ट्स

 

Related News