दुनिया में रॉयल इंफील्ड हिमालयन को पसंद करने वाले युवाओं के लिए बजाज एक और खुशखबरी लाया है। क्योंकि जल्द ही बजाज अवेंजर 400 सड़कों पर दौड़ती नजर आयेगी। हालांकि कंपनी ने प्रोडक्ट का नाम और उसके बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। लेकिन ये कहा जा रहा है कि कंपनी बजाज अवेंजर 400 और पल्सर एसएस400 भारत में लॉन्च करेगी। इस पर बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि, कंपनी के लिए पल्सर और अवेंजर ब्रांड बहुत अहम है। इस साल और अगले साल तक कंपनी इन दोनों मॉडल पर काफी काम करेगे। इसके अलावा उन्होंने इस बात की भी पुष्टि कि आने वाले कुछ महीनों में इन दोनों ही ब्रांड के नए मॉडल शो रूम पर पहुंच जाएंगे। आपको बता दे कि नई अवेंजर 400 को इस साल के मध्य में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके इंजन की बात करें तो अवेंजर 400 को KTM Duke 390 वाला ही इंजन पॉवर दिया जाएगा। यह इंजन 375cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है जो करीब 42bhp की पॉवर और 38Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा अवेंजर में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा। बजाज अवेंजर 400 की कीमत 1.50 लाख रुपए तक होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बजाज अवेंजर 400 ब्लैक और सिल्वर और गोल्ड कलर के साथ मार्केट में पेश की जा सकती है। टोयोटा वायोस 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो होगी लांच जल्द होगी फॉक्सवैगन टिगुआन लॉन्च, जानिए खासियत