भारत में सस्ते सेगमेंट में Bajaj CT100 एक अच्छी और काफी लोकप्रिय बाइक है. यह गाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक से खासकर आम ग्राहक को काफी आकर्षित करती है. लेकिन अगर आप इसे खरीदें तो बात बने. क्योंकि यह गाड़ी अभी काफी कम कीमत में बिक रही है. कंपनी अभी तक इस पर ‘न्यू ईयर जैकपॉट’ ऑफर दे रही है. जिसके तहत यह काफी कम कीमत में आपकी हो सकती है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की वेबसाइट पर ‘न्यू ईयर जैकपॉट’ ऑफर की जानकारी आपको मिल जाएगी. कंपनी का यह ऑफर नई साल से अब तक चला आ रहा है. अतः ऑफर के तहत Bajaj CT100 पर ग्राहकों को 5 साल की फ्री वॉरंटी और 5 साल की फ्री ऑन डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी मिलेगी. कीमत... इसके बेस वेरिएंट कीमत 32,000 रुपये है. वहीं, इसके CT100 ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 40,883 रुपये तय है. वहीं इस गाड़ी के CT100 KS ALLOY की कीमत 34,835 रुपये है. आपकों जानकारी के लिए बता दें कि ये तय हुई कीमतें सभी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत हैं. बजाज की इस गाड़ी के CT 100 ES वेरिएंट में 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, नैचुरल एयर कूल्ड इंजन है जो कि 7500 आरपीएम पर 7.7 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.24 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. जबकि इसकी CT 100 KS Alloy और CT 100B वेरिएंट में 99.27 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, नैचुरल एयर कूल्ड इंजन. जो कि 7500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बता दें कि इस गाड़ी का फ्यूल टैंक 10.5 लीटर का है. हिन्दुस्तान में थम जाएगी Honda CBR650F की रफ़्तार, कंपनी ने उठाया यह बड़ा कदम यह है दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक, कीमत हैं करोड़ों में... भारत में नजर आई जबरदस्त Aprilia SR Max 300, लॉन्चिंग के साथ ही मचा देगी तहलका हिंदुस्तान में आई 2020 Kawasaki Ninja ZX-6R, इस ख़ास सेगमेंट में है इकलौती बाइक