बजाज की ये नयी बाइक जल्द भारत में होगी लांच, BS6 मानको पर होगी आधारित

भारतीय बाजार में बजाज की डोमिनार 250 जल्द लांच करने जा रही है इस बाइक को छोटे पावर फिगर के अंतर्गत लांच किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद सके। छोटे बजट तक पहुंच बनाने के साथ ही इसमें कई ख़ास फीचर्स दिए जा रहे है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले माह तक इस बाइक को लांच कर दिया जाएगा नई डोमिनर 250 में डोमिनर 400 के मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे। इस बाइक में डोमिनर 400 के ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते है।

इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर अगर नज़र डाले तो पता चलता है की नई डोमिनर 250 में भी अप साइड डाउन फोक का इस्तेमाल होगा जिसका इस्तेमाल पिछले साल ही डोमिनर 400 में शुरू किया गया है। इसके साथ ही इसमें स्प्लिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इस बाइक में भी डबल एक्जॉस्ट का इस्तेमाल हो सकता है और अगली डिस्क ब्रेक का आकार भी बड़ा हो सकता है। ये सारी चीजें नई डोमिनर 250 को डोमिनर 400 जैसा बना सकती है। इसके अलावा ध्यान देने बात ये है की बजाज के ही ब्रांड केटीएम और हस्कवरना ने 250 सीसी की बाइकें पेश कर दी है। बजाज डोमिनर 400 की बात करें तो इस बाइक में केटीएम 390 ड्यूक का 373 सीसी इंजन इस्तेमाल किया जाता है।

MG Motors पहली इलेक्ट्रिक SUV कार धांसू फीचर्स के साथ हुई लांच , जाने कीमत

भारत में KTM ने लांच की अपनी नयी पावरफुल बाइक , BMW और कावासाकी को देगी टक्कर

भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors आज रचने जा रही है नया इतिहास, एक दिन में चार कार होगी लांच , जाने  

Related News