वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपने डोमिनर 400 की कीमतें बढ़ा दी हैं। ये कीमतें इसके दोनों वैरिेंट एबीएस और गैर-एबीएस पर लागू होगा। कीमतों में करीब 2,000 रुपये की वृद्धि की गई है। डोमिनर ABS वर्जन की कीमत 152,002 रुपए और नॉन-ABS ट्रिम की कीमत 138,001 रुपए है। आइए जाने इसकी खूबियां- फीचर्स- 1.बजाज डोमिनर 400 में प्रीमियम फीचर वाले LED हैडलैंप्स, 2.ऑटो हैडलैंप ऑन, 3.रिवर्स बैकलिट इंस्ट्रूमेंटेशन और स्लिपर कल्च 4.बजाज डोमिनर 400 में 43mm स्टैंडर्ड टेलेस्कोपिक अप फ्रंट फॉर्क और रियर में मल्टी स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक लगाए गए हैं। 5.इसमें 150 सेक्शन वाला रियर टायर लगाया गया है। 6.बाइक का वजन 182kg है। 7.कलर ऑप्शन के तौर पर बजाज डोमिनर 400 में मिडनाइट ब्लू, ट्विलाइट प्लम और मून व्हाइट दिए गए हैं। इंजन 1.पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 373.3cc लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड मिल इंजन लगा है। 2.6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 8,000rpm पर 35PS की पावर और 6,500rpm पर 35Nm का टॉर्क देता है। नई फोर्ड फिगो एस और एस्पायर एस हुई लॉन्च, जानें कीमत बीएमडब्ल्यू ने अपनी सुपरबाइक HP4 से उठाया पर्दा कम कीमत पर कार खरीदना चाहते है, तो ये है बेस्ट ऑफ्शन जानिए हुंडई की नई वर्ना कार के फीचर, क्यों है खास