बजाज पल्सर का लेटेस्ट वर्जन होगा कमाल, ये है संभावित लॉन्च डेट

अपनी Pulsar के एंट्री-लेवल मॉडल पर Bajaj Auto इन दिनों काम कर रही है. Bajaj Pulsar 125 को कंपनी इस महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, आगामी 125 cc मोटरसाइकिल को NS ब्रांड के तहत लॉन्च नहीं किया जाएगा, बल्कि हालिया रिपोर्टों के अनुसार केवल Pulsar ब्रांड नाम पर आधारित होगी. Pulsar परिवार में Pulsar 125 सबसे सस्ती और ईंधन-कुशल मॉडल होगा और Bajaj को इस बाइक के चलते अपनी बिक्री संख्या बढ़ाने में मदद करेगा.

Bajaj Dominar 400 : कंपनी ने बाइक के बढ़ाए दाम, ये है नई कीमत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Bajaj Pulsar 125 CBS में नया विकसित 125cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड DTSi इंजन दिया जाएगा. इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में फीचर के तौर पर सिंगल-पीस सीट दी जाएगी.यह बाइक Pulsar 150 पर आधारित होगी. 125cc इंजन वाली मोटरसाइकिल Pulsar 135 को रिप्लेस करेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, Pulsar 135 में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया था, जो कि 13.5bhp की पावर और 12Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

अगर अपने बच्चे को नही पहनाया हेलमेट तो, मां-बाप का कटेगा चालान

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Pulsar 125 CBS में हैलोजन हेडलैंप के साथ फ्रंट में LED DRLs, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक मस्कुल फ्यूल टैंक दिया जाएगा. इसके अलावा Pulsar 125 के फ्रंट में 37mm टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन सेटअप और रियर में एक ट्विन स्प्रिंग सेटअप दिया जाएगा. ब्रेकिंग ड्यूटीज की बात करें तो फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए जाएंगे. इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड ABS के बदले कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया जाएगा.Bajaj अपनी इस बाइक की कीमत 125 cc सेगमेंट में काफी प्रतिस्पर्धात्मक रखेगी. यानी आगामी Pulsar 125 की कीमत 58,000 से 62,000 रुपये (एक्स शोरूम) रखी जा सकती है. और इसे Discover 125 के ऊपर पॉजिशन किया जाएगा.

Honda अपनी 1000 cc वाली इस मोटरसाइकिल को फिर से बाजार में कर सकती है प्रदर्शित

बजाज ऑटो प्रमुख 'राहुल बजाज' ने इस कारण मोदी सरकार पर साधा निशाना

इन पावरफुल बाइकों का सालो से भारतीय मार्केट पर है राज

Related News