भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने अपनी Pulsar 125 Neon हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है. बता दे कि Pulsar सेगमेंट में यह सबसे कम सीसी की बाइक है. साथ ही TVS Radeon दो नए कलर वेरिएंट्स के अलावा चार पेंट स्कीम्स में उपलब्ध है. इनमें इनमें Volcano Red और Titanium Grey कलर वेरिएंट्स के साथ व्हाइट, ब्लैक, परपल और Beige पेंट स्कीम्स शामिल हैं. आज हम आपको इन दो बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 70 हजार रुपये से भी कम है. इसके अलावा इनके दूसरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानेंगे. आगे जाने तुलना ऑटो इंडस्ट्री की इस दिग्गज कंपनी ने की छंटनी, 3000 लोगों को जॉब से निकाला अगर बात करें Bajaj Pulsar 125 Neon की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 124.4 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 12 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.Pulsar 125 Neon के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 64,000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 66,618 रुपये है.Bajaj Pulsar 125 Neon के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 170 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है. वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है.Bajaj Pulsar 125 Neon के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है. वहीं, इसके रियर में ट्विन गैस शॉक दिया है.Bajaj Pulsar 125 Neon की लंबाई 2055 मिलीमीटर, चौड़ाई 755 मिलीमीटर और ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1320 मिलीमीटर है. Revolt की इलेक्ट्रिक बाइक है कमाल, जानिए हर वेरिएंट की पूरी जानकारी कंपनी ने अपनी TVS Radeon में पावर के लिए 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7, 500 आरपीएम पर 9.5 bhp का मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.TVS Radeon के एंट्री-लेवल बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,070 रुपये है.TVS Radeon के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ब्रेक दिया गया है. यह बाइक Synchronised Braking Technology (SBT) फीचर से लैस है. SBT फीचर के कारण ब्रेक लगने पर बाइक कम दूरी में ही रुक जाती है. इस बाइक में रियर ब्रेक लगाने पर फ्रंट ब्रेक ऑटोमैटिक अडजस्ट हो जाता है.TVS Radeon के फ्रंट में टेलिस्कोपिक ऑयल डैम्प्ड सस्पेंशन दिया है.वहीं, बैक में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक .TVS Radeon की लंबाई 2006 मिलीमीटर, चौड़ाई 705 मिलीमीटर और ऊंचाई 1070 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है. BMW ने अपनी इन बाइकों को किया रिकॉल, भारत से हुई थी एक्सपोर्ट Hero MotoCorp ने भारतीय ग्राहकों को दिया सुनहरा मौका, 999 रुपये देकर घर लाएं स्कूटरभारत में MV Agusta Turismo Veloce 800 हुई लॉन्च, कीमत उड़ा देगी होश