Bajaj Pulsar 125 से Hero Glamour कितनी है अलग, जानें तुलना

जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने आज भारतीय बाजार में नई Bajaj Pulsar 125 का स्प्लिट सीट वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है. यहां हम आपको Bajaj Pulsar 125 का मुकाबला मार्केट में मौजूद अन्य 125सीसी बाइक से करके बता रहे हैं. यहां Bajaj Pulsar 125 Split Seat और के बीच तुलना कर रहे हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

BMW की ये पावरफुल बाइक जल्द भारत में होगी लॉन्च, ​कीमत भी होगी आकर्षक

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Bajaj Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 79,091 रुपये है. कीमत की बात की जाए तो Hero Glamour की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 69,750 रुपये है. साथ ही, ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रिय में ड्रम ब्रेक दिया गया है. वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Glamour के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक/130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक है.

Toyota की इस कार को खरीदने पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो नई Bajaj Pulsar 125 Split Seat वेरिएंट फिलहाल Neon Green (on Matte Black), Black Silver और Black Red कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. कलर ऑप्शन की बात करें तो Sports Red, Techno Blue, Tornado Grey और Radiant Red में उपलब्ध है. वही, पावर और स्पेशिकेशन की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 125 Split Seat में 125cc का BS6 DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 8500 rpm पर 11.6 bhp की पावर और 6500 rpm पर 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. गियरबॉक्स की बात की जाए तो यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hero Glamour में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 10.73 hp की पावर और 6000 Rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. गियरबॉक्स के मामले में इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है.

Bajaj Pulsar 125 का नया अवतार बाजार में हुआ पेश, जानें अन्य खासियत

चलते ऑटो से अपनी इज्जत बचाने के लिए कूद गई 12वी की छात्रा

Hero Splendor Plus BS6 लगातार हो रही लोकप्रिय, जानें क्या है पूरी डिटेल्स

Related News