अप्रैल से भारत में लागू होने जा रहे BS6 मानकों को ध्यान में रखते हुए बजाज में भारत में पल्सर का BS6 मॉडल लांच कर दिया है ये नया मॉडल पल्सर 150cc में लांच किया गया है। गौर करने वाली बात ये है की इस मॉडल की डिमांड भी बहुत है जिसे इस नए मानकों में अपग्रेड कर लांच किया गया है। बजाज पल्सर 150 नए बीएस6 इंजन के साथ सिंगल डिस्क और ड्यूल डिस्क मॉडल में उतारी गई है। नई पल्सर दो रंग विकल्प ब्लैक क्रोम और ब्लैक रेड में उपलब्ध होगी। इसके अलावा अगर इसके फीचर्स और डिज़ाइन इंजन की बात करे तो इसमें भी काफी कुछ बदलाव किये गए है और इस बदलाव के साथ ही इसकी परफॉरमेंस को भी बढ़ावा मिला है जिसमे नए पल्सर 150 के इंजन में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है,बजाज का दावा है की नया फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम बाइक की परफॉर्मेंस और माइलेज को बढ़ाएगा। बजाज पल्सर 150 में 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक फ्यूल-इंजेक्शन इंजन लगे गया है जो 14 बीएचपी पॉवर और 13.25 न्यूटन मीटर का टॉर्क उतपन्न करता है। बाइक के वजन में भी 5 किलोग्राम का इजाफा हुआ है, इसका वजन 148 किलोग्राम है। पल्सर 150 बीएस6 मॉडल मौजूदा बीएस4 मॉडल की तुलना में 9,000 रुपये अधिक महंगी है। बता दें, बजाज पल्सर150, 150 सीसी सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है, यह बाइक नए नियोन वैरिएंट में भी उपलब्ध है। अब लन्दन में चलेगी भारतीय टैक्सी सर्विस, 25 हजार से ज्यादा चालक रजिस्टर्ड ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कोरोना का कहर, चीन से ऑटो पार्ट्स की सप्लाई पर आशंका Ola और Uber को टक्कर देने आ रही है इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल, फीचर्स है दमदार