अगले महीने लॉन्च हो सकती है बजाज पल्सर 160 NS

बजाज इस साल अब तक अपनी कई बाइक लॉन्च कर चुकी है. लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि अब पल्सर 160 NS को लॉन्च करके बजाज इस साल अपनी ये सातवीं बाइक लॉन्च कर रही है. आपको बता दें बजाज पल्सर रेंज बाइक लगातार कम्पनी की बेस्टसेलिंग मोटरसाइकिल बनी हुई है.

कम्पनी इस नई बाइक को अगले महीने यानि जुलाई 2017 के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. हालाँकि ये बाइक भारत से पहले नेपाल और टर्की को मिलकर कई देशों में बिक रही है. आपको बता दें कि भारत में इस बाइक का सीधा मुकाबला सुजुकी जिक्सर, हौंडा सीबी हॉर्नेट 160 आर और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 जैसे बाइक से होगा.

वहीं इस बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें कम्पनी ने पैरामीटर फ्रेम लगाईं है. बाइक में 160 .3 cc का आयल कूल्ड इंजन दिया गया है. इंटरनेशनल मार्किट में ये इंजन 15 .2 बीएचपी पावर और 14 .6 एनएस टॉर्क जनरेट करता है. कम्पनी ने इस बाइक के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है.

इस बाइक की कीमत 85000 हजार रूपये है जो कि एक्स शोरूम नई दिल्ली की कीमत है.

सामने आई बजाज पल्सर एनएस 160 की तस्वीरें

बजाज डोमिनार 400 मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में हुई लॉन्च

कम कीमत में बेहतरीन माइलेज देने वाली इंडिया की टॉप 5 बाइक

 

Related News