बजाज पल्सर के सभी मॉडल्स की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी! देखे लिस्ट!

जो लोग बजाज पल्सर मॉडल की कोई बाइक खरीदने जा रहे है उनके लिए बुरी खबर है. ख़बरों के मुताबिक बजाज पल्सर ने अपने सभी मॉडल्स की कीमत में बढ़ोत्तरी की है. आपको बता दें कि बजाज ने अपने डोमिनोर 400 की कीमतों में हाल ही में वृद्धि की थी. लेकिन अब कम्पनी ने एक बार फिर अपने बाइक की सेगमेंट की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है.

इसमें बजाज पल्सर इ सभी मॉडल्स शामिल है. दरअसल बजाज पल्सर की बाइक को बनाने में अब 1001 रूपये की जायदा लगत आ रही है जिसकी वजह से कम्पनी ने इस सभी मॉडल्स की बाइक की कीमत बढ़ाई है बढ़ी हुई कीमतें जल्द ही लागू होने वाली है.

तो चलिए जानते है किस बाइक की कितनी कीमत बढ़ी है-

RS 200 (गैर एबीएस)- 122881 रूपये.

बजाज पल्सर आरएस 200 (एबीएस)- 134882 रूपये.

बजाज पल्सर NS 200 - 97542 रूपये.

बजाज पल्सर 200 - 92200 रूपये बजाज पल्सर 180 - 80546 रूपये.

बजाज प्लसर 150 - 75604 रूपये.

बजाज पल्सर 135 एलएस- 61177 रूपये.

आपको बता दें कि नवीनतम बिक्री कि रिपोर्ट के अनुसार बजाज कि बाइक की घरेलू बाजार में गिरावट दर्ज की है अब देखना ये है कि कीमतों के बाद भी ये गिरावट जारी रहेगी या फिर बढ़ेगी.

जल्द कीजिये! 11 हजार रूपये में मिल रही है 150cc इंजन की बाइक!

इंडिया की ये 5 स्कूटर देती है सबसे ज्यादा माइलेज!

पावर के मामले में इस पुरानी बाइक का आज भी नहीं है कोई तोड़

 

Related News