बजाज की मोस्ट पॉपुलर बाइक पल्सर के दो नए मॉडल 180F और 220F को बीएस6 मॉडल के साथ लांच कर दिया गया है अपडेटेड पल्सर 180एफ के इंजन के साथ कार्ब्युरेटर की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। हालांकि, पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। बाइक में दिया गया 178.6cc का इंजन 8,500 rpm पर 16.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14.52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वही दूसरी ओर बीएस6 बजाज पल्सर 220एफ में 220cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 20.12 bhp का पावर और 7,000 rpm पर 18.55 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इनके साथ ही अब पल्सर रेंज की सभी बाइक बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। दोनों ही बाइक्स के मॉडल के अपडेट्स के साथ इनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है जिसमे बीएस6 पल्सर 125 नियॉन की कीमत 69997 रुपये, पल्सर 150 की 94,957 रुपये और पल्सर 150 ट्विन डिस्क की कीमत 98,835 रुपये हो गई है। वहीं, पल्सर NS160 का दाम 94,195 रुपये, पल्सर NS200 का 1,14,355 रुपये और RS200 का 1,41,933 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। दूसरी ओर Bajaj Pulsar 180F BS6 की कीमत 1,07,827 रुपये है। बीएस6 मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 11 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ी है। वहीं, BS6 Pulsar 220F की कीमत अब 1,17,286 रुपये हो गई है, जो BS4 मॉडल से करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है। पॉपुलर Scooty Pep+ अपडेट्स के साथ तीन नए वैरिएंट में लांच , मिलेंगे कई नए फीचर्स हौंडा ने इन तीन कारो की बिक्री भारतीय बाजार में की बंद, ये रही वजह पेट्रोल पम्पो में दुनिया के सबसे साफ़ ईधन BS6 की बिक्री शुरू, ये होंगे लाभ