बजाज ने अपनी बाइक्स पर 4500 रूपये तक कम किये

जैसे ही GST लागू होने की घोषणा हुई है वैसे ही ऑटोमोबाइल बाजार में ऑफर और डिस्काउंट की बाढ़ सी आ गई है. अब भारत की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कम्पनी बजाज ने भी अपनी बाइक की कीमतों में 4500 रूपये घटा सीए है. बदले हुए रेट लागू भी हो गए है.

वहीं कम्पनी का कहना है कि GST का फायदा कस्टमर्स को तुरंत देने के लिए ये कदम उठाया गया है . बजाज ऑटो के मुताबिक कम्पनी कि शुरूआती कीमत 35183 रूपये (CT100) है.

टॉप मॉडल के रेट 1 .53 लाख रूपये (डोमोनार 400) तक है. ये रेट दिल्ली के शोरूम प्राइज के हिसाब से है. कम्पनी की बाइक्स खरीदने पर कस्टमर्स के 4500 रूपये तक बचेंगे.

हालाँकि ये बाइक के मॉडल और उस स्टेट पर डिपेंड करेगा, जहाँ कस्टमर बाइक खरीद रहा है. बजाज ऑटो के प्रेजिडेंट एरिक वास ने कहा कि जीएसटी लागू होने का समय अब करीब है;

इसके बाद बाइक पर लगने वाला टेक्स्ट काम हो जायेगा. इसे देखते हुए कम्पनी ने अभी से इसका फायदा कस्टमर्स को देने का फैसला लिया है.

वहीं बताया जा रहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद ज्यादातर बाइक पर ३२% की बजाये 28 % टेक्स्ट लगेगा.

बजाज डोमिनोर 400 भारत में हुई लांच, जानिए इसकी खास बातें

इंडिया में 125cc सेगमेंट में बिकती है ये 3 बाइक सबसे ज्यादा

बजाज के 'मानसून ऑफर' के तहत सिर्फ 6599 रूपये में ले जाइये बाइक्स!

 

Related News