त्यौहारी सीजन में ये पावरफुल बाइक खरीदी के लिए होगी आकर्षक

दुनिया की लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी Bajaj, Suzuki और Yamaha की पांच ऐसी बाइक्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो 150 सीसी या उससे ऊपर के सेगमेंट में आती हैं. इनमें Bajaj Avenger Street 160, Yamaha FZS-FI, Suzuki Gixxer 155/Suzuki Gixxer 150 से लेकर Yamaha YZF R15 V 3.0 और Yamaha MT-15 तक शामिल है. आज हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताएंगे ताकी आप अपनी पसंद की बाइक को अपने बजट में खुद चुन सकें. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Bajaj Avenger Street 160

कंपनी ने पावर के लिए Bajaj Avenger Street 160 में 160 सीसी ट्विन स्पार्क, 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTSi इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 15 PS की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 13.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.नई Bajaj Avenger Street 160 ABS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 82,253 रुपये है.

Yamaha MT-15

2019 Yamaha MT-15 में पावर के लिए 155 सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व इंजन दिया गया है. इसका इंजन 10,000 आरपीएम पर 19.3 PS की मैक्सिमम पावर और 8,500 आरपीएम पर 14.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Yamaha FZS-FI

2019 Yamaha FZ-S V3.0 में पावर के लिए 149 सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 13.2 PS की मैक्सिमम पावर और 8,000 आरपीएम पर 12.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.Yamaha FZS-FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 98,180 रुपये है.

Suzuki Gixxer 155/ Suzuki Gixxer 150

2019 Suzuki Gixxer 150 में पावर के लिए 155 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14.1ps की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.2019 Suzuki Gixxer 150 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 100,212 रुपये है. पुराने मॉडल के मुकाबले यह 12,000 रुपये ज्यादा महंगी है.

Yamaha YZF R15 V 3.0

इसमें 155cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 10,000 rpm पर 19bhp की पावर और 8500 rpm पर 14.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.2019 YZF-R15 V3.0 ABS की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपये है.

Hero MotoCorp की इस ख़ास बाइक की ​दिवाली पर लॉन्च होने की संभावना, जानिए क्या है नया

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa ने पेश किया, एक बार फुल चार्ज करने पर चलेगा 110 किलोमीटर

Hero Splendor से Honda CB Shine कितनी है दमदार, ये है तुलना

 

Related News