रॉयल एनफील्ड जैसी शानदार बाइक शायद ही कोई होगी, और इसे देख कर शायद ही कोई होगा जिसका दिल न धड़कता हो. तो इसी सीरीज में बजाज ऑटो ने रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए अपनी एक बाइक एवेंजर उतारी थी. अब इस बाइक का नया वर्जन बजाज कम्पनी ने बाजार में उतारने जा रही है. अभी अपनी रिपोर्ट में बजाज ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह बाज़ार में 400 सीसी कि एवेंजर क्रूजर मोटरसाइकिल विकसित कर रही है. अब एक और रिपोर्ट कम्पनी ने जारी की है जिसमे बताया है की एवेंजर का नया वेरियंट कम्पनी बाज़ार में लाने वाली है. इस नए वेरियंट को बजाज कम्पनी अगले साल मार्च 2018 के पहले लांच करने की योजना बना रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह 400 सीसी पावर इंजन बाइक रॉयल एनफील्ड Thunderbird 350 और Thunderbird 500 twins को टक्कर दे पायेगी या नहीं. हलाकि कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि एवेंजर के इस वेरिएंट में बजाज डोमिनार वाला 373 सीसी का इंजन लगाया जा सकता है जो 35 बीएचपी की पावर जनरेट करता है और 35 एनएम टॉर्क भी जनरेट करता है. इसके लुक को भी चेंज किया जा सकता है. इसके पहले इस बाइक में पल्सर 150 और 220 का इंजन लगाया गया था. बजाज लेकर आयी प्लैटिना का नया ComforTec वेरियंट एक्टिंग से पहले होटल में ये काम करते थे रोनित रॉय होंडा के नए स्कूटर की फोटो हुई लीक