भोपाल/ब्यूरो। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा संत हिरदाराम नगर महर्षि वाल्मीक मंदिर पर भगवान वाल्मीकि के जन्मोत्सव के उपलक्ष में सामाजिक समरसता आयाम के द्वारा सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए एवं उन्होंने भगवान वाल्मीकि जी की पूजा अर्चना की। इंदिरा नगर कॉलोनी से निकलने वाले चल समारोह का स्वागत आरा मशीन रोड पर किया गया। विहिप के जिला मंत्री जीतू कटारिया ने इस मौके पर कहा कि भगवान वाल्मीकि रामायण महाकाव्य के रचयिता ही नहीं बल्कि हिंदू समाज के अग्रणी-शिरोमणि ऋषि रहे हैं,जिन्होंने दुनिया में समरसता का भाव उत्पन्न किया, और इस दुनिया में अनंत काल तक जब तक राम का नाम रहेगा, तब तक ऋषि वाल्मीकि जी का नाम, गुणगान गाया जाता रहेगा। भगवान महर्षि वाल्मीकि जी ने भगवान राम के चरित्र को दुनिया में पहुंचा कर समाज में एकता समरसता ,मानव चरित्र आदि का संदेश दिया। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड के भगवान वाल्मीकि जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में वाल्मी पंचायत मंदिर समिति के बबलू भैरवै, धर्मेंद्र चिंटू भाई, विहिप के जिला मंत्री जीतू कटारिया, प्रखंड अध्यक्ष तिलोकचंद खयानी, उपाध्यक्ष देवेंद्र दुबे जिले के मिथुन मेवाती, प्रखंड मंत्री हृदेश बरेठा सह मंत्री संदीप पचौरी सह मंत्री युवराज मीणा प्रखंड के करण नागर, लखन विश्वकर्मा, भूपेंद्र भार्गव पंडित शिवानंद संपत, राव संजय विश्वकर्मा जीतू हेमनानी सौदान ठाकुर धर्मेंद्र बघेल जी आदि एकत्रित हुए। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर होगी कार्रवाई एरोड्रम क्षेत्र में मौत बनकर सड़कों पर दौड़ी निगम की जेसीबी, नशे में धूत था ड्राइवर मुख्यमंत्री शिवराज ने ली समीक्षा बैठक, डीजीपी सुधीर सक्सेना भी रहे मौजूद