सलमान खान और कबीर खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. उसी के बाद अब ये फिल्म चीन में भी धमाल मचाने को तौयार है. जी हाँ, 2015 में बनी बजरंगी इस होली 2 मार्च को चीन में रिलीज हो रही है. फिल्म हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बिच की है जिसमे बजरंगी एक पाकिस्तानी बच्ची को कैसे अपने घर पाकिस्तान पहुंचता है. बताया जा रहा है फिल्म चीन में आठ हजार स्क्रिन पर रिलीज होगी. वहीँ इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए कबीर खान और हर्षाली मल्होत्रा शामिल हुए थे. भारत की सुपरहिट फिल्में चीन में भी धमाल मचा रही हैं. ये सिलसिला सबसे पहले आमिर खान ने अपनी फिल्म 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' से किया था जिसके बाद चीन के बॉक्स ऑफिस पर ये धमाल मचाये जा रही हैं और अब तक ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. चीन की एक फेमस वेबसाइट ने 'बजरंगी भाईजान' को 8.6 रेटिंग दी है. वहीँ चीन में रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' करीब 1200 करोड़ की कमाई की है दूसरी ओर 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने अब तक 790 करोड़ का बिजनेस किया है. अभी भी ये सिलसिला जारी है और इसी को देखने के लिए चीनवासी भी उतावले होंगे. 'अर्जुन पटियाला' के लिए कृति सैनन सीख रही हैं नयी भाषा श्रीदेवी की मौत से लगा रानी को बड़ा सदमा, नहीं मनाएंगी इस बार जन्मदिन Pari Teaser : रोंगटे खड़े कर देगा 'परी' का नया टीज़र