बजरंगीयों ने कमलेश खंडेलवाल को दी समझाइश, मुस्लिमो को लेकर कही ये बात

इंदौर/ब्यूरो। बजरंग दल के इंदौर विभाग संयोजक तंन्नु शर्मा जिला संयोजक ने अन्य बजरंगियो के साथ कमलेश खंडेलवाल के ग्रह निवास पहुचे ओर समझाइश दी की19 अगस्त के संस्था सृजन के द्वारा मटकी फोड़ के कार्यक्रम में किसी भी मुस्लिम समुदाय को ना बुलाये ।

बजरंगियो ने उन्हें बताया कि हिन्दू धार्मिक कार्यक्रमो में मुस्लिम समुदायो का क्या काम जब यह समुदाय हमारे हिन्दू देवी देवताओं को नही पूजती ओर ना ही हमारे हिन्दू धर्म के रीतिरिवाज को मानती है तो फिर इन लोगो का हमारे हिन्दू त्यौहारो में क्या काम यह लोग सिर्फ लव जिहाद हिन्दू धर्मांतरण के उद्देश्य से हिन्दू कार्यक्रम में आते है इसलिए आप अपने मटकी फोड़ कार्यक्रम में इन्हें ना बुलाये तो अच्छा रहेगा अन्यथा बजरंग दल अपनी सेली में आपके कार्यक्रम का विरोध प्रदर्शन करेगा ।

जब उन्होंने बजरंग दल के द्वारा बताए गए पूरे विषय को समझा तो अपनी गलती को स्वीकार करते हुवे मुस्लिम समुदाय को अपने कार्यक्रम में बुलाने के आमंत्रण का खंडन किया व अपने आयोजन में हिन्दू समाज के साथ बजरंग दल को भी आमंत्रित किया।

आतंक का 'मदरसा' जमींदोज़.., जिहादी मंसूबों पर चला असम सरकार का बुलडोज़र

'मैं टूट जाता', बॉलीवुड में 21 साल पूरे कर बोले अर्जुन रामपाल

तिरंगा अभियान पर कलेक्टर ने की यह अपील

Related News