बेकिंग सोडा से अपनी सुंदरता में लाये नयी निखार , ऐसे करे उपयोग

बाजार  प्रोडक्ट्स मिलते है  ये सबकुछ स्किन पर बुरा असर करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि घर की रसोई में ऐसी बहुत सारी चीजे मौजूद हैं जो चुटकियों में आपके चेहरे को ग्लोइंग बना सकती हैं. इनमें से एक है बेकिंग सोडा. इसके प्रयोग से त्वचा में निखार आता है. जैसे की नहाते समय पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक और बेकिंग सोडा मिला लें. आपको बता दें कि इस पानी से नहाने से स्किन चमकने लगती है. आप रोजाना नहाने के पानी में इन दोनों को मिला सकते हैं. आधे कप बेकिंग सोडा में विटामिन सी से भरपूर एक नींबू निचोड़ें और चेहरे पर इस मिश्रण को अच्छे से रगड़ें. थोड़ी देर बाद पानी से चेहरा धो लें. आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदें जैतून के तेल की या शहद भी मिला सकती हैं. सेब का सिरका चेहरे को साफ करने के लिए काफी फायदेमंद होता है. दो चम्मच बेकिंग सोडा में तीन चम्मच सेब का सिरका मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. चेहरा धोने के बाद उस पर मॉश्चराइजर लगाना न भूलें. आपका चेहरा चमकने लगेगा. इसके साथ ही बेहतर रिजल्ट्स के लिए अपनी स्किन में ग्लो लेन क लिए शहद हमारी स्किन को बैक्टेरिया से लड़ने में मदद करता है. इसके साथ ही यह त्वचा की नमी को बरकरार रखता है. ग्लोइंग चेहरे के लिए बेकिंग सोडा में शहद मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें. 15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें. इस मिश्रण को सप्ताह में एक बार चेहरे पर लगाएं. इससे त्वचा में निखार आता है. बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. आप सप्ताह में तीन-चार बार इसे लगा सकती हैं. आप चाहें तो पानी की जगह गुलाब जल या फिर बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

गोरी स्किन पाने के लिए इस तरह करे खुबानी का सेवन

पपीते का मास्क स्किन को क्लियर और बेदाग़ बनाने के लिए

फेस्टिवल सीजन ये फैशन ट्रेंड्स है इन, आप भी रहे अपडेट

Related News