नई दिल्ली: कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसने को लेकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह सियासी पार्टी जो केवल अपने बारे में सोचती है, वह भाजपा को मात नहीं दे सकती. कांग्रेस ने यह भी कहा कि ऐसा प्रदर्शन अनुपयोगी साबित होगा और यह केंद्र की भाजपा सरकार की सहायता करेगा. इससे पहले ममता ने राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा था ”आप अधिकतर समय विदेश में रहते हैं.” नागरिक समूह के सदस्यों के साथ बात करते हुए ममता ने दावा किया कि उन्होंने कांग्रेस को, पूरे विपक्ष को दिशा दिखाने के लिए सिविल सोसायटी के प्रतिष्ठित लोगों की एक सलाहकार समिति गठित करने की सलाह दी थी, मगर कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार से दिन में मिलने के दौरान बनर्जी ने कहा कि अब UPA नहीं बचा है. वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि क्या बंगाल सीएम को नहीं पता UPA क्या है? ममता बनर्जी को लगा कि पूरे देश ने ममता ममता करना शुरू कर दिया है. भारत का मतलब बंगाल नहीं है और बंगाल का मतलब हिंदुस्तान नहीं है. बंगाल में ममता बनर्जी और भाजपा ने जो सांप्रदायिक खेल खेला था, वह अब सामने आ रहा है. ममता का नाम लिए बिना उनपर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता और महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा और केन्द्र सरकार के ‘अत्याचार’ के खिलाफ जो जंग शुरू की है, उसे पूरा देश जानता है. उन्होंने एक बयान में कहा कि, ‘राहुल गांधी की प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आलोचना करके कोई भी पार्टी भाजपा से नहीं लड़ सकती है, खास तौर से यदि वह अपने सियासी फायदों और निजी महत्वाकांक्षा के बारे में सोच रही है तो. कांग्रेस देश और लोकतंत्र के लिए एकमात्र विकल्प है.’ ममता से मिलने के बाद शरद पवार के भी सुर बदले, कही कांग्रेस के लिए टेंशन बढ़ाने वाली बात आखिर सोनिया से ममता ने क्यों बना ली दूरी ? क्या है दीदी का प्लान अब कांग्रेस के लिए 'बुरी' हो गई दीदी, ममता पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे