बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता बलराज साहनी के बेटे परीक्षित साहनी ने हाल ही में कुछ ऐसा खुलासा किया है कि सुनकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे. उन्होंने हाल ही में कहा कि ''सितारों के बच्चों के लिये अपने पिता की सफलता को दोहरा पाना बेहद मुश्किल होता है क्योंकि उन्हें सबकुछ प्लेट में सजाकर मिल जाता है और उन्हें इसके लिये मशक्कत नहीं करनी पड़ती.'' जी हाँ, हाल ही में लिखी गई अपनी नई किताब ‘‘द नॉन-कन्फॉर्मिस्ट: मेमोरीज ऑफ माई फादर बलराज साहनी’’ के विमोचन पर आए परीक्षित साहनी ने कहा कि ''वह खुद “बिगड़ैल बच्चों” की श्रेणी से आते हैं.'' इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, ‘‘इंडस्ट्री में बड़े सितारों के बच्चों के अपने पिता जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाने की आसान वजह यह है कि वे उस परिश्रम के दौर से नहीं गुजरते. सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र....उनके अथक मेहनत वाले सफर को देखिये.”अभिनेता ने कहा, “या मेरे पिता की जीवनी पढ़िये और देखिये कि इस मुकाम तक पहुंचने के दौरान उन्होंने किस कदर मेहनत की. इन चीजों ने उन्हें बनाया. उन्होंने जिंदगी के दोनों पहलू देखे हैं.” वहीं आगे अपनी बातों को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ''दूसरी तरफ सितारों के बच्चे सर्वश्रेष्ठ स्कूलों और कॉलेजों में जाते थे. हम बिगड़ैल बच्चे थे. अभिनय को लेकर उनके अंदर वह जुनून नहीं था जैसा उनके पिता में था. इसलिये उन्होंने कभी किसी को अच्छी भूमिका की पेशकश न करने के लिये दोष नहीं दिया.'' आगे लोगों द्वारा दोनों के बीच तुलना करने पर परीक्षित ने कहा कि ''उनके पिता एक “एक अलग स्तर” के थे और जो लोग यह तुलना करते हैं उन्हें जानना चाहिए कि एक जहां “रेस का घोड़ा” है दूसरा “गधा” है.'' कपड़ों के कारण फिर ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण, देंखे इस बार पहना क्या खास? 'इब्राहिम से आया है ब्राह्मण...', लकी अली के इस पोस्ट पर छिड़ी जंग मलाइका नहीं बल्कि रवीना थी इस गाने के लिए पहली पसंद