नई दिल्ली: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड में भारी वर्षा के अलर्ट पर पर्यटक स्थलों पर जाने पर पाबंदी लगाई गई है। उत्तराखंड में हरिद्वार, नैनीताल एवं पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण नदियों के जल स्तर में बढोत्तरी की संभावना है। जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने तीनों जिलों के कलेक्टर को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश दिए हैँ। अफसरों को फोन 24 घंटे ऑन रखने एवं सतर्कता बरतने को कहा गया है। केंद्रीय जल आयोग ने आपदा प्रबंधन विभाग को बाणगंगा (रायसी) हरिद्वार, धौलीगंगा (कनज्योति) पिथौरागढ़ एवं कोसी (बेतालघाट) नैनीताल नदियों में जलस्तर में हो रही वृद्धि की खबर दी है। वही जल आयोग की रिपेार्ट के पश्चात् आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी संबंधित जिलों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। साथ ही असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के चलते उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की इजाजत न देने की हिदायत दी गई है। इन नंबर पर दें सूचना:- राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष: 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316, फैक्स नं० 0135-2710334, 2664317 टोल फ्री नंबर: 1070, 9058441404 और 8218887005 जींद में भयावह सड़क हादसा, बस और क्रूजर की टक्कर में 8 लोगों की मौत, कई घायल 'KCR सरकार ने तोड़ा जनता का भरोसा, वादों ने नाम पर दिया धोखा..', तेलंगाना में जमकर बरसे पीएम मोदी ग्वालियर कमिश्नर दीपक सिंह, आबकारी कमिश्नर समेत 3 पर लोकायुक्त की FIR, आदिवासियों की जमीन बेचने से जुड़ा है मामला