WC 2019 : दो कमजोर टीमों के बीच आज मजबूत मुकाबला

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आज रोज बाउल मैदान पर विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में बांग्लादेश से मुकाबला करेंगी. टूर्नामेंट के पहले पांच मैचों में एकतरफा हार झेलने के बाद अफगानिस्तान ने खिताब के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के खिलाफ पिछले मैच में अपने प्रदर्शन में सुधार किया था और उसे खूब वाहवाही मिली थी. 

ख़ास बात यह है कि अब अफगानिस्तान के पास टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर करने का मौका भी है, लेकिन बांग्लादश के टीम भी कुछ कम नहीं है. उसके बल्लेबाजी शानदार रही है और काफी हद तक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर बल्लेबाजी में टीम निर्भर रही है जो इस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में भी शुमार है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 322 रनों का लक्ष्य हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 382 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए थे. जबकि अफगान टीम भी हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 

इस प्रकार से है दोनों टीमें...

अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद, इकराम अली (विकेटकीपर). 

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमदुल्ला, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहंदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन. 

अफ्रीका पर पाक की शान दार जीत, कायम है सेमीफाइनल की उम्मीदें

वर्ल्डकप में भारत ने जड़ी हाफ सेंचुरी, दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

अफगान पर जीत के बाद कोहली का बयान, कहा- छोटे स्कोर को देखकर ऐसा लगा...'

तो इनके कहने पर ध्वस्त हुई अफगानिस्तान, बुमराह ने किया खुलासा

Related News