आजकल मार्कीट में कई फूड्स ब्लीच उपलब्ध है लेकिन उनमें कई तरह के कैमिकल मिलाए हुए होते है जिससे चेहरा की नैचुरल चमक खत्म हो जाती है. एेसे में बेहतर है कि आप नैचुरल फूट फेसपैक का इस्तेमाल करें. आज हम आपको फैसपैक बताने जा रहे है जोकि ड्राई स्किन के लिए बैस्ट है. 1-ओटमील पाऊडर में मैश किए हुए केले को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगाएं और मसाज करें. इस पैक से डेड स्किन दूर और नमी पैदा होगी. 2-कुछ केले लेकर उन्हें अच्छी तरह से मैश कर लें. फिर इन्हें दही के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं. अगर आप सारा दिन धूप में रहते है तो यह पैक आपके लिए बैस्ट है. इसे लगाने से चेहरे की टैनिंग दूर होगी और नमी बनी रहेगी. 3-शहद से स्किन सॉफ्ट होती है. इसके लिए केले को मैश करके उसमें शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट चेहरे को धो लें. 4-मैश किए केले में दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगाएं और बाद में धो लें. दूध से स्किन ड्राई नहीं होती. 5-चंदन लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है. मैश किए हुए केले में थोड़ा सा चंदन पाउडर मिलाएं. ग्लोइंग स्किन पाना चाहती है तो इस पैक का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा दूध भी मिला सकती है. ओटमील के फेस पैक से पाए चेहरे के अनचाहे बालो से छुटकारा अपने चेहरे पर लगाए नेचुरल फेस पैक ख़ूबसूरती बरक़रार रखने के लिए इस्तेमाल करे ये फेस पैक