केले के छिलके दिलाते है मुहांसो से छुटकारा

क्या आप जानती है की केले के छिलके का इस्तेमाल करके आप मुंहासों और मुंहासों के दाग-धब्बों से बहुत आसानी से छुटकारा पा सकते है. केले के छिलको में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन मौजूद होते हैं जो मुंहासों से आसानी से छुटकारा दिला देते हैं.

आइये जानते है पिम्पल्स से छुटकारा पाने के लिए कैसे करे केले के छिलके का इस्तेमाल-

1-सबसे पहले अपने चेहरे अच्छे से साफ कर ले.

2-अब एक पका हुआ केला ले. केले के छिलके में काले रंग के धब्बे हो तो और भी अच्छा है. धयान रहे की केला आधा कच्चा या फिर ज्यादा पका हुआ ना हो.

3-केले में भरपूर मात्रा में जिंक, विटामिन, मैग्नीशियम और अन्य पोषक तत्व पाए जाते है जो सूजन को कम करने का काम करते है और चेहरे पर पिम्पल्स को आने से रोकते है.

4-केले के छीलकर उसके सफेद हिस्से को अपने पिम्पल्स पर 10 मिनट तक रगड़े. जब छिलका काला हो जाए तो दूसरा लें.

5-केले के छिलके को पीस कर उसका रस निकाल ले, इस रस को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें, ताकि इसे आपके चेहरे की त्वचा सोख लें.

6-अब अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. महीने में दो बार केले के छिलके का इस्तेमाल अपने चेहरे पर ज़रूर करे. ऐसा करने से आपको मुंहासों और उसके दागों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी.

खरबूजे के इस्तेमाल से लाये अपनी स्किन में निखार

ब्यूटी के लिए बेस्ट है फलो के छिलको

बेसन दूर करता है चेहरे से टैनिंग की समस्या

Related News