केले का वृक्ष है सम्पन्नता का प्रतीक

ऐसा माना जाता है की भगवान की पूजा करते समय सही नियमों के पालन के साथ साथ पूजा की सामग्री का होना बेहद महत्वपूर्ण है. इस पूजन सामग्री में महत्वपूर्ण चीज है केले का पत्ता. आज हम आपको बताने जा रहे है की केले के पत्ते के बिना भगवन की पूजा अधूरी मानी जाती है.

तो आइये जानते है क्या है पूजा में केले के पत्ते का महत्व -

1-केले का वृक्ष शुभ और संपन्नता का प्रतीक है. यही वजह है कि केले का पौधा, हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना जाता है. कहते हैं केले के वृक्ष में साक्षात भगवान विष्णु का वास होता है. भगवत पूजा में इसका उपयोग करने से भगवान प्रसन्न होते हैं.

2-भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को केले का भोग लगाया जाता है और केले के पत्तों में प्रसाद बांटा जाता है. माना जाता है कि समृद्धि के लिए केले के पेड़ की पूजा अच्छी होती है.

3-गुरुवार को भगवान बृहस्पतिदेव की पूजा में केले का विशेष महत्व है. इतना ही नहीं केले के पत्ते पर भोजन ग्रहण करने वाले को उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है.

4-केले के पत्तों को घर के प्रवेश द्वार पर शादी विवाह और कथा के दौरान मंडप बनाने के काम में भी लाया जाता है.

शिव की पूजा से करे शनिदेव को प्रसन्नजानिए क्यों देखते है हर वक़्त नंदी शिवजी की ओरशिव कृपा पाने के लिए करे उनकी आधी परिक्रमा

Related News