कोलकाता : पूरा देश मोदी के बयान से अवगत है मोदी द्वारा 500 और 1000 रूपए के नोटों को अमान्य घोषित करने पर हर जगह हाहाकार मच गया है। मोदी के इस निर्णय पर कई लोगों ने अपने अपने अनुसार टिप्पणी भी की हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मोदी के इस निर्णय से आपत्ती जताई हैं। ममता ने केन्द्र के फैंसले को निर्मम एवं बिना सोच समझकर किया गया फैसला बताया जिससे वित्तीय दिक्कतें होंगी। ममता ने इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग भी की है। ममता ने मोदी के इस निर्णय के बारे में अपने बयान में यह कहा है कि इस कठोर फैसले को वापस लिया जाए। मैं कालेधनए भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त हूं, लेकिन आम लोगों तथा छोटे कारोबारियों के बारे में गहराई से चितिंत हूं। वे कल सामान कैसे खरीदेंगेघ् यह वित्तीय अव्यवस्था और आपदा है। इसके अलावा ममता ने मोदी सरकार पर विदेश से काला धन वापस लाने में नाकामी से ध्यान हटाने के लिए नाटक करने का आरोप लगाया है। और यह भी कहा है कि मोदी अमीरों से विदेश में जमा कालाधन वसूलने का वादा नहीं पूरा कर पाए इसलिए इस नाकामी से ध्यान हटाने के लिए नाटक किया गया। नोट बंद फैसले के बाद बाजार में हड़कंप, परेशान हुए व्यापारी