प्रदूषण से झील में मर गई सैकड़ों मछलियां

बेंगलुरू: बेंगलुरू में प्रदूषण का स्तर बढ़ने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां की एक झील का जल प्रदूषित हो गया है। झील में बड़े पैमाने पर किनारे पर और पानी में ऊपरी सतह पर बड़े पैमाने पर मछलियां मरी हुई पाई गईं। मछलियों के मरने पर विशेषज्ञों ने गंभीरता जताई है। इस मामले में जल प्रदूषण की बात कही गई है।

हालांकि जल को लेकर जांच की जा रही है लेकिन मछलियों के मरने के कारण झील से दुर्गंध उठने लगी। झील से होकर निकलने वालों को यह गंध सहन नहीं हो रही थी। दरअसल झील में आॅक्सीजन की कमी और अन्य आवश्यक तत्वों का अभाव होने की बात कही जा रही है।

कुछ लोगों का कहना है कि झील में सीवेज का जल मिल रहा है जिसके चलते मछलियां मर गई हैं। स्थानीय निवासी द्वारा इस मामले में कहा गया है कि वे बीते दो वर्षों से अधिकारियों को अपील कर रहे थे और यह मांग कर रहे थे कि दरार के चलते सीवेज का पानी झील के पानी में मिल रहा है लेकिन इसके बद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। मछलियों के मरने के बाद यहां पर सफाई के प्रयास किए जाने की बातें की गई। उल्लेखनीय है कि झील में जलकुंभी भी पनपने लगी है। 

Related News