बांग्लादेश में छाया फुटबॉल का जादू

बांग्लादेश: फुटबॉल वर्ल्डकप के चलते बांग्लादेशी कारीगरों की चांदी बनी हुई है. इन दिनों यहाँ झंडे बनाने वालों की काफी मांग है. ओर सबसे ज्यादा मांग लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना और नेमार की ब्राजील टीम के झंडो की है. रूस में अगले महीने शुरू हो रहे फुटबाल के महासमर से पहले यहाँ का एक कारीगर दिन रात अपने छोटे से कारखाने में झंडे बनाने में लगा है. उसने कहा, ‘‘पिछले दो महीने से हम लगातार काम कर रहे हैं.’’      

कई घर यहां कामचलाऊ छापेखानों और सिलाईघरों में बदल गए है.  यहाँ के एक कारीगर ने कहा, ‘‘हम रोज हजारों झंडे बना रहे हैं और अभी तक अर्जेंटीना के 11000 झंडे बन चुके हैं.’’ एक कारखाने के मालिक सलीम ने बताया कि अर्जेंटीना और ब्राजील यहां दो सबसे लोकप्रिय टीमें है. उसने कहा, ‘‘मुझे अर्जेंटीना के 50 फुट के झंडे बनाने का भी अभी आर्डर मिला है. इन दोनों टीमों के अलावा स्पेन, जर्मनी और पुर्तगाल भी लोकप्रिय हैं.’’ 

बांग्लादेश में आम तौर पर क्रिकेट की दीवानगी देखी जाती है लेकिन चार साल में एक बार विश्व कप के दौरान यहां फुटबाल का काफी जादू चलता है. भले ही फीफा विश्व रैकिंग में बांग्लादेश 202 टीमों में 197वें स्थान पर हो लेकिन फुटबाल के मुरीदों की यहां कमी नहीं है. यहां की सड़कों पर ब्राजील और अर्जेंटीना के झंडों की भरमार है और 14 जून को टूर्नामेंट शुरू होने के बाद लगता है दीवानगी का आलम कुछ और ही होगा.      

IPL2018: इस खिलाड़ी ने लगाया बॉउंड्री का सैकड़ा

एकल ग्रैंडस्लैम विनर मैरी पियर्स का फेडरर के लिए बड़ा बयान

डोपिंग मामले में मेजबान रूस का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा

 

Related News