ढाका: बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने जेल में कैद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की चुनाव लड़ने की मांग को लेकर लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है. इससे खालिदा की चुनाव लड़ने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. आयोग ने 4-1 के मत से इस याचिका को खारिज कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त समेत तीन आयुक्तों ने याचिका पर विरोध जताया था जबकि एक आयुक्त ने समर्थन किया था. चुनाव प्रचार में सीएम योगी आदित्यनाथ रहे सबसे आगे, सबसे ज्यादा थी डिमांड इससे पहले बांग्लादेश हाई कोर्ट ने 73 वर्षीय खालिदा को 30 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए यह कहते हुए अयोग्य करार दिया था कि दो साल से ज्यादा कैद की सजा पाए लोग,चुनाव नहीं लड़ सकते, साथ ही वे भी जिनकी याचिका अदालत में लंबित है. उल्लेखनीय है कि खालिदा जिया भ्रष्टाचार के दो मामलों में 10 साल कैद की सजा के तहत जेल में सजा काट रही हैं. असम पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी आपको बता दें कि खालिदा ने 30 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए 3 जगहों से नामांकन दायर किया था. उन्होंने उत्तर पश्चिम क्षेत्र के बोगरा क्षेत्र में दो जगहों से जबकि दक्षिण पूर्व के फेनी से तीसरा नामांकन भरा था. खालिदा की पार्टी बीएनएस के लिए यह चुनाव काफी अहम् है. बीएनएस ने वर्ष 2014 में हुए चुनाव का बहिष्कार कर दिया था. खबरें और भी:- निर्वाचन में लापरवाही बरतने पर 206 कर्मियों पर गिरी गाज कांग्रेस की ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर की गई SIT जांच की मांग को हाईकोर्ट ने किया खारिज विधानसभा चुनाव: राजस्थान के सीकर में मतदान के दौरान मचा बवाल