69 रनों पर 6 विकेट गिरने के बावजूद बांग्लादेश ने दिया 271 का टारगेट, भारतीय गेंदबाजों की हुई जमकर धुलाई

भारत एवं बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 272 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में टीम के लिए महमूदुल्लाह एवं मेहदी हसन के बीच 148 रनों की भागेदारी हुई, जो कि भारतीय टीम को बैकफुट पर ले गई। मेहदी ने नाबाद शतक जड़ा। भारत का आरम्भ अच्छा रहा था। भारतीय टीम ने 69 के स्कोर पर 6 विकेट ले ले लिए थे। मगर इसके बाद गेम बांग्लादेश के पाले में चला गया। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए।

बांग्लादेश के लिए अनामुल हक एवं कप्तान लिटन दास ओपनिंग करने आए। इस के चलते लिटन सिर्फ 7 रन बनाकर हार गए। उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया। अनामुल 9 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। नजमुल हुसैन ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके लगाए। शाकिब अल हसन 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

विकेटकीपर बैट्समैन मुशफिकुर रहीम भी कुछ विशेष नहीं कर सके। उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की सहायता से 12 रन बनाए। अफीफ हुसैन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। महमूदुल्लाह एवं मेहदी हसन के बीच बहुत ही महत्वपूर्ण भागेदारी हुई। इन दोनों ने 165 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन बनाए। तत्पश्चात, महमूदुल्लाह 77 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 96 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए। मेहदी हसन ने खतरनाक पारी खेली। उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन बनाए। मेहदी ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। आखिर में नसुम अहमद भी 18 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का लगाया। इस प्रकार बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 271 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए वाशिंगटन सुंदर ने खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट झटके। सुंदर ने शाकिब, मुशफिकुर एवं अफीफ को पवेलियन भेजा। उमरान मलिक ने खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवरों में 58 रन देकर 2 विकेट झटके। उमरान ने 2 मेडन ओवर भी निकाले। मोहम्मद सिराज ने 10 ओवरों में 73 रन देकर 2 विकेट झटके। अक्षर पटेल ने 7 ओवरों में 40 रन दिए। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवरों में 47 रन दिए। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। शार्दुल ने एक मेडन ओवर निकाला। 

शुभमन गिल को लेकर युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी, ODI वर्ल्ड कप को लेकर कही ये बात

क्रिकेट ग्राउंड पर दिखेगा 'जूनियर सहवाग' का जलवा, इस टीम में हुआ आर्यवीर का सिलेक्शन, Video

पाकिस्तानी गेंदबाज़ हसन अली का दर्शकों से लड़ते हुए Video वायरल

Related News