नई दिल्ली: कुछ ही समय में जुलाई का माह आरम्भ होने जा रहा है, जिसमें सभी व्यक्तिगत तथा सरकारी बैंक कुल 15 दिनों तक बंद रहेंगे। ऐसे में यदि आपका अगले सप्ताह बैंक से सबंधित कोई आवश्यक काम है तो छुट्टियों को ध्यान में रखकर ही अपने बैंक के काम को निपटाएं। नहीं तो आपको समस्यां हो सकती है। जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक:- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार, जुलाई में 6 दिन रविवार तथा दूसरे व चौथे शनिवार के चलते बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होगी, जिसमें कामकाज नहीं होगा। इसी प्रकार अन्य 9 दिन भी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ये अन्य छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं रहेंगी, बल्कि भिन्न-भिन्न स्थानों में अलग-अलग रहेंगी। इस प्रकार, कुल 15 दिन तक बैंकों का कामकाज नहीं होगा। आइए जानते हैं कहां, कब-कब बैंक बंद रहेंगे। जुलाई 2021 में बैंकों के छुट्टियां:- 12 जुलाई- कांग (रथजात्रा)/रथ यात्रा-भुवनेश्वर और इंफाल। 13 जुलाई- भानू जयंती- गंगटोक। 14 जुलाई- द्रुपका जयंती- गंगटोक। 16 जुलाई- हरेला- देहरादून। 17 जुलाई- यू टिरोट सिंग डे/खरची पूजा - अगरतला/शिलांग। 19 जुलाई- गुरु रिंपोचे की थुंगकर शेचू- गंगटोक। 20 जुलाई- बकरीद- जम्मू, कोच्चि , श्रीनगर और तिरुवनंचपुरम। 21 जुलाई- बकरीद (ईद-उल-जुहा)– आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चिऔर तिरुवनंतपुरम को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर बैंक बंद। 31 जुलाई- केर पूजा- अगरतला। जुलाई में बैंकों का साप्‍ताहिक अवकाश:- 4 जुलाई- रविवार। 10 जुलाई- महीने का दूसरा शनिवार। 11 जुलाई- रविवार। 18 जुलाई- रविवार। 24 जुलाई- महीने का चौथा शनिवार। 25 जुलाई- रविवार। सेंसेक्स में आया भारी अंको का उछाल, जानिए क्या है निफ़्टी का हाल 7th Pay Commission पर कल हो सकता है बड़ा फैसला, DR और DA एरियर को मिल सकती है हरी झंडी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का स्टॉक के शेयर में हुई बढ़ोतरी