बैंक मैनेजर ने दिया OTP पासवर्ड और किया नुकसान 35 हजार का

अहमदाबाद. गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर ने सिटी क्राइम ब्रांच के साइबर सेल से ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में मौखिक शिकायत दर्ज की है. पुलिस को इस मामले में सबसे बड़ा आश्चर्य तब हुआ जब उन्हें पता चला कि पीड़ित शख्स एक बैंक मैनेजर है, जिसे एक कस्टमर से अधिक रिस्क को लेकर जागरूक होना चाहिए.

किन्तु पीड़ित बैंक मैनेजर ने साइबर अपराधियों को वन टाइम पासवर्ड दे दिया जिससे उसे 35 हजार रुपए का नुकसान हो गया. इस बारे में एक वरिष्ठ साइबर सेल अफसर ने बताया कि पीड़ित शख्स को अपनी बेवकूफी पर इतनी शर्मिंदगी हुई कि उसने लिखित शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया. साथ ही इस केस की जाँच करने को आग्रह किया.

इस बारे में अधिकारियो ने कहा कि वे मौखिक शिकायत कि जाँच नहीं कर सकते किन्तु उस नंबर पर ध्यान रखेंगे जिससे बैंक मैनेजर के पास कॉल आया था. अधिकारियो के अनुसार, बैंक मैनेजर से बहुत बड़ी गलती हो गई. हमने नंबर ट्रेस किया है और इसकी अधिक संभावना है कि ऑनलाइन चीटिंग रैकेट का टिकू मंडल मामले में शामिल है.

ये भी पढ़े 

जम्मू-कश्मीर बैंक को लूटने आये आतंकवादियों पर डाला मिर्च पावडर

ईडी ने मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया

स्टिंग आॅपरेशन के बाद हुर्रियत में मची हलचल, गिलानी ने नेशनल फ्रंट को किया बाहर

 

Related News