बैंक ऑफ बड़ौदा : एनपीए का आंकड़ा जानकर हो जाएंगे हैरान

भारत की दिग्गज बैकों में शामिल बैक ऑफ बड़ौदा की नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स यानी की एनपीए छह गुना बढ़कर 73,140 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इंडियन बैंक की छह साल में यह चार गुना बढ़कर 32,561.26 करोड़ रुपये हो गई है. यह जानकारी एक आरटीआई के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में पता चली है.

महिला जनधन खाते में कल से मिलेगी दूसरी किस्त, ऐसे अकाउंट नंबर वाले पहले निकाल पाएंगे पैसा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आरटीआई के जवाब में बताया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का एनपीए साल 2014 के मार्च-अंत में 11,876 करोड़ रुपये से बढ़कर साल 2019 के दिसंबर-अंत में 73,140 करोड़ रुपये हो गया.

जनधन खाता: पैसे निकालने के लिए बैंक ने सख्त किए नियम, जानिए क्या हैं नए कायदे

इसके अलावा बताया गया है कि 31 मार्च, 2014 तक एनपीए खातों की संख्या 2,08,035 थी, जो दिसंबर 2019 तक बढ़कर 6,17,306 हो गई. वही, भारतीय बैंक का एनपीए 31 मार्च, 2014 को 8,068.05 करोड़ रुपये था, जो 31 मार्च, 2020 तक बढ़कर 32,561.26 करोड़ रुपये हो गया. साथ ही, कोटा आधारित एक्टिविस्ट सुजीत स्वामी की तरफ से एनपीए अकाउंट्स और दायर कुल राशि को लेकर, एक आरटीआई के जवाब में बताया गया है कि मार्च 31, 2014, तक 2,48,921 एनपीए अकाउंट्स थे, जो मार्च 31, 2020 तक बढ़कर 5,64,816 हो गए.

पेट्रोल-डीज़ल से भी सस्ता हो गया हवाई ईंधन, जानिए क्या है कीमतें

लॉकडाउन की वजह से छोटे उद्यमियों पर बढ़ा संकट, बिगड़ रही है पूरी

चैनएक और को-ऑपरेटिव बैंक पर RBI का एक्शन, रद्द किया लाइसेंस

 

Related News