बिना आधार नंबर वाले अकाउंट को बैंक करेंगे बंद

रायपुर. आधार कार्ड हर दूसरे कार्य के लिए जरूरी कर दिया है यह तो पुरानी खबर हो गई है. बैंक में आधार नंबर जमा करना भी जरूरी हो गया है. जिन खाताधारकों ने आधार नंबर जमा नहीं किए है अब उन पर लगाम कसी जाएगी. बैंको द्वारा इनके कहते बंद किए जाने की संभावना है.

यह भी जानकारी मिली है कि एक बार अकाउंट बंद होने के बाद खाता धारको को फिर से बैंको में जा कर आवेदन करना होगा. इस दौरान खाता धारको से यह भी पूछा जाएगा कि उसने अब तक आधार नंबर क्यों जमा नहीं करवाया. बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, अब तक खातों को आधार नंबर से न जोड़ने वाले हजारों खाताधारकों के अकाउंट बंद करने की तैयारी की जा रही है.

यह भी बताया जा रहा है कि सोमवार को बैंक मैनेजमेंट ने अपने एम्प्लॉई को साफ तौर से निर्देश दे दिए है कि ऐसे खातों को खंगाला जाए. 30 अप्रैल तक बैंको में आधार जमा करना था. अब सभी शासकीय तथा निजी बैंको को इस प्रकार के खातों को खोजा जा रहा है जिनमे आधार नंबर जुड़े हुए नहीं है. उन बैंक अकाउंट में यह भी जाँच होगी कि इनमे कितने पैसे है और अभी तक इनकी क्या स्थिति है.

ये भी पढ़े 

आधार कार्ड डाटा या पर्सनल डाटा लीक पर कानून !

आधार को अनिवार्य बनाने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फटकारा

कल होगी आधार पे सर्विस की शुरुआत, फिंगर प्रिंट से होगा भुगतान

 

Related News