वाशिंगटन: अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर में मची उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है. सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बाद अब अमेरिका के एक और बड़े बैंक पर ताला लटक गया है. रिपोर्ट के अनुसार, क्रिप्टो फ्रैंडली कहे जाने वाले सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. इस बैंक के पास क्रिप्टोकरेंसी का स्टॉक था और इसके जोखिम के मद्देनजर कुछ दिनों के लिए न्यूयॉर्क के इस क्षेत्रीय बैंक को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) के बाद सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) अमेरिका में जारी बैंकिंग संकट का अगला शिकार बन गया है. न्यूयॉर्क स्टेट के फाइनेंस सर्विस डिपार्टमेंट के मुताबिक, फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने सिग्नेचर बैंक को अपने कंट्रोल में ले लिया है, जिसके पास गत वर्ष के अंत में 110.36 अरब डॉलर की संपत्ति थी, जबकि बैंक में जमा राशि 88.59 अरब डॉलर थी. बता दें कि, अमेरिकी बैंकिंग इतिहास में ये तीसरी सबसे बड़ी नाकामी है, इससे दो दिन पहले ही सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को बंद कर दिया गया था. यह वाशिंगटन म्युचुअल के बाद दूसरा सबसे बड़ा शटडाउन था, जो आर्थिक संकट के दौरान ढह गया था और अब सिग्नेचर बैंक का नंबर आ गया. गौरतलब है कि अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर का सबसे बड़ा संकट वर्ष 2008 में आया था. उस साल बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स ने अपने आप को दिवालिया (Default) घोषित कर दिया था. इसके बाद अमेरिका सहित पूरे विश्व में आर्थिक मंदी छा गई थी और इकोनॉमी की कमर टूट गई थी. अडानी ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, वक़्त से पहले चुका दिया 2.65 अरब डॉलर का कर्ज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्या हुआ बदलाव ? यहाँ जानें आज के भाव विकास मालू ने खुद पर लगे सतीश कौशिक की मौत के इल्जामों का किया खंडन