शहरों में रहने वाले लोगों की जिंदगी छोटे कस्बों या गांवो की तुलना में थोड़ी अलग और तेज गति से चलती रहती है। अपना जीवन ठीक ढंग से चला पाएं इसके लिए हर किसी का लक्ष्य पैसे कमाना होता है। ये पैसे या तो नौकरी से या फिर अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर जोड़ा जा सकता है। कई बार अच्छा व्यवसाय हो या अच्छी नौकरी, पैसों की जरूरत कभी भी किसी को आ सकती है। ऐसे में यदि आपके पास पहले से रखें पैसे नहीं हो तो दिक्कत आ जाएगी। इन हालातों में क्रेडिट कार्ड अधिक मददगार होता है, या फिर पर्सनल लोन भी एक विकल्प है। अब लोग चाहते हैं कि कम समय में आसानी से लोन मिल जाए। जितना चाहें उतना मिल जाए। ईएमआई का भी टेंशन न हो। हम इस खबर में ऐसे ही शॉर्ट टर्म लोन के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको अचानक पड़ने वाले पैसे की दिक्कत से निजात मिल जाए। गोल्ड लोन - गोल्ड लोन के लिए अपने गोल्ड को एनबीएफसी या बैंक में जमा करना होगा। फिर बैंक उसकी वैल्यू निकालेंगे। उस वैल्यू का 75 फीसद तक लोन लिया जा सकता है। हां, एक बात ध्यान रखें इसकी ब्याज दर नियमित तौर पर देनी होगी। इसकी ईएमआई आसान है। जब कभी आपके पास पूरे पैसे हो जाएं तब आप निकाल सकते हैं। कैसे मिलेगा गोल्ड लोन - जो संस्थान गोल्ड लोन देती है वहां जाएं, मसलन (NBFC या Bank)। केवाईसी डॉक्युमेंट जमा करना होगा, इसके अलावा वैल्यूएशन के लिए गोल्ड की ज्वेलरी देनी पद सकती है। जब वैल्यूएशन हो जाएगा फिर लोन देने वाली कंपनी आपको अधिकतम लोन अमाउंट और मौजूदा स्कीम की जानकारी देगी। फिर आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन की राशि बता सकते हैं। आपको लोन कब तक चाहिए इसके बारे में बताएं। लोन एमाउंट कैश में चाहते हैं तो कैश में लें। आप अपने बैंक खाते में भी ले सकते हैं। जब रकम मिला जाए उसे पाने की रसीद जरूर लें। मारुति के पूर्व सीएमडी जगदीश खट्टर के खिलाफ केस दर्ज, 110 करोड़ की हेराफेरी से जुड़ा है मामला कैबिनेट फैसलाः कैडर के विलय के साथ रेलवे का होगा पुनर्गठन उद्धव ठाकरे ने मुसलमानो को दिलाया विश्वास, दमदार भाषण से डर हुआ खत्म