नई दिल्‍ली: RBI ने वर्ष के आखिरी माह यानी दिसंबर 2021 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी की जा चुकी है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप दिसंबर के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की सूची अवश्य देख लें. इस लिस्‍ट के अनुसार दिसंबर 2021 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. दिसंबर 2021 में बैंकों की कुल 12 दिन की छुट्टियों में 4 छुट्टी रविवार हैं. जिनमे से कई छुट्टियां निरंतर भी पड़ने वाली है. दिसंबर में क्रिसमस का त्योहार पर लगभग पूरे देश के बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है. जहां इस बात का पता चला है कि सम्पूर्ण देश में 12 दिन बैंक बंद नहीं रहने वाले है. RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची के अनुसार, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. वहीं, RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहने वाले है. दिसंबर 2021 में Bank Holidays : तो चलिए जानते है कि दिसंबर 2021 में किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहने वाले है? लिहाजा, अगले महीने छुट्टी की सूची के आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े कामकाज निपटा लें, जिससे आप बेवजह की दिक्कत से बच सकें. – 3 दिसंबर को पणजी में फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर पर बैंक बंद रहेंगे. – 5 दिसंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. – 11 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. – 12 दिसंबर को रविवार के साप्ताहिक अवकाश पर बैंकों में काम नहीं होगा. – 18 दिसंबर को यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे. – 19 दिसंबर को रविवार को साप्ताहिक अवकाश पर कामकाज बंद रहेंगे. – 24 दिसंबर को क्रिसमस पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे. – 25 दिसंबर को क्रिसमस पर बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे. – 26 दिसंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है. – 27 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल में बैंक बंद रहेंगे. – 30 दिसंबर को यू कियांग नॉन्गबाह पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे. – 31 दिसंबर को न्यू ईयर्स इवनिंग पर आइजोल में बैंक में कामकाज नहीं होगा. एक गलती और रद्द हो गई UPTET की परीक्षा स्कूल के 26 छात्र एक साथ हुए कोरोना पॉजिटिव, लोगों में मचा हाहाकार जानिए आखिर क्या है काली पड़ती गंगा के पीछे की वजह?