बैंक में जून में इस बार कम छुट्टियां हैं लेकिन जुलाई से फिर से बैंक हॉलिडे का दौर शुरू होने वाला है । ग्राहक को जून 2021 में बैंकिंग कामकाज निपटाने में खास परेशानी नहीं होने वाली है। बैंक सिर्फ 3 दिन बंद रहने वाले है, वह भी चुनिंदा शहरों में। जिसके अतिरिक्त जो छुट्टी पड़ेगी, वह शनिवार और रविवार की नियमित छुट्टी होगी। RBI के बैंक हॉलिडे कलेंडर के अनुसार जून में बैंकों में कामकाज सामान्‍य रहेगा। अगले महीने 15, 25 और 30 जून को चुनिंदा शहरों में बैंक बंद रहने वाले है। इनमें 15 जून को Aizwal और Bhubaneswar में छुट्टी रहने वाली है। जिसके अतिरिक्त 25 जून को जम्‍मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 30 जून को भी Aizwal में छुट्टी होगी। जिसके अतिरिक्त 2 शनिवार और 4 रविवार पड़ रहे हैं। वहीं जुलाई 2021 में बैंकरों को कुल मिलाकर 9 अतिरिक्‍त छुट्टी मिलने वाली है। हालांकि इनमें कुछ छुट्टी ही कॉमन हैं यानि पूरे देश में एकसाथ बैंक बंद रहने वाले है। कुछ छुट्टी राज्‍यों के हिसाब से हैं। जिनके अतिरिक्त 6 दिन शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे। यानि करीब 15 दिन छुट्टी पड़ेगी। बैंक बंद लिस्ट 6 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे) 12 जून- दूसरा शनिवार (बैंक बंद रहते हैं) 13 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे) 15 जून- मिथुन संक्रांति और रज पर्व (एजवल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद) 20 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे) 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद) 26 जून- दूसरा शनिवार (वीकली हॉलिडे) 27 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे) 30 जून- रेमना नी (एजवल में छुट्टी) क्‍या सर्विस मिल रही - नकद मंगाना (On call pick up) - नकद सुपुर्दगी (Beat pick up) - Cheque पिकअप - Form 15 H लेना - ड्राफ्ट मंगवाना - मियादी जमा सूचना मंगवाना - जीवन प्रमाणपत्र लेना (Life certificate) - KYC दस्तावेज ऐसे मंगाएं घर पर कैश '2020-21 भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सबसे अंधकारमय साल..' मोदी सरकार पर भड़के चिदंबरम बाराबंकी मस्जिद मामला: FIR पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, योगी सरकार से 3 दिन में माँगा जवाब लद्दाख में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, फिर सामने आए इतने केस