घर में इस जगह पर रख दें बांसुरी, बदल सकती है आपकी किस्मत,

आप सभी इस बात से वाकिफ ही होंगे कि भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी बहुत पसंद है. ऐसे में बांसुरी कृष्णजी को प्रिय होती है और इस कारण उसे घर में रखना शुभ माना जाता है. कहते हैं फेंगशुई के अनुसार बांसुरी को अगर घर, दुकान में रख लें तो इसके बहुत से लाभ होने लगते हैं. तो आइए आज जानते हैं उन लाभों के बारे में.

* कहते हैं ज्योतिष के अनुसार बांसुरी का इस्तेमाल अगर सोच समझकर किया जाए तो यह हमें कई प्रकार के दोषों से बचा लेती है.

* कहा जाता है बांसुरी को हाथ में लेकर हिलाने से बुरी आत्माएं दूर भाग जाती है.

* जब बांसुरी को बजाया जाता है तो घरों में शुभ चुम्बकीय प्रवाह का प्रवेश होता है और लाभ होने लगता है.

* आप सभी को बता दें कि फेंगशुई विद्या के अनुसार बांसुरी घर में रखना बहुत शुभ माना गया है और यह उन्नति और प्रगति दोनों देने में बहुत सहायक है.

* कहा जाता है अगर कोई व्यक्ति सोच-समझकर इसका उपयोग करे तो दोषों का बिना किसी तोड़-फोड़ के निवारण हो जाता है.

* ऐसा भी कहते हैं बांसुरी बांस से बनी होती है तथा इसके पौधे को दिव्य माना जाता है. इसी के साथ घर में बांसुरी का प्रयोग करके कई तरह से लाभ उठा सकते हैं.

* मान्यता है कि जो व्यक्ति अपनी नौकरी से परेशान रहता हैं, बांसुरी उसकी सारी मुश्किलें आसान कर सकती है उसे बीएस बांसुरी को अपने घर में रखना चाहिए.

* ज्योतिषों के अनुसार जो व्यक्ति काफी मेहनत के बाद भी अपने बिजनेस में सफलता हासिल नहीं कर पाते उनके लिए बांस से बनी यह बांसुरी उन्नति और समृद्धि दोनों दे सकती है.

इस वजह से बुधवार को नहीं होती बेटी की विदाई

तुलसी की माला बदल सकती है आपकी बिगड़ी किस्मत,आज ही करें धारण

इस वजह से उर्वशी ने अर्जुन को दिया था नपुंसक होने का श्राप

Related News