हथियारों की सप्लाई का अनोखा रास्ता, मिठाई के डिब्बों में होती थी सप्लाई, 4 हिरासत में

बारांबकी: भारत में जिस प्रकार से अपराधियो का ग्राफ़ दिनोदिन बढ़ रहा है वह चिंता का विषय है. इसके कारण आए दिन कभी लूट तो कभी चोरी की घटनाए भी तेजी से अपने पैर पसार रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि, इसी प्रकार का एक और मामला हमे उत्तरप्रदेश के बारांबकी से सुनने को मिल रहा है जी हाँ, खबर है कि उत्तरप्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाले एक फैक्ट्री पर छापा मारते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर 34 अवैध हथियार बरामद किये हैं.

बताया जा रहा है कि इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल चुनाव के दौरान होना था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. यह लोग हथियारों को मिठाई के डिब्बे में रखकर सप्लाई करते थे.

मामला फतेहपुर के अहिरन पुरवा गांव का है. जहां मुखबिर की सूचना पर बाराबंकी पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां से पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण के साथ 34 निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किये. इस मामले में पुलिस ने अपनी गिरफ्त में चार आरोपियों को भी लिया है. पुलिस मामले में इन आरोपियों से और भी सघन रूप से पूछताछ कर रही है.  

 

Related News