वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की परंपरागत इस्लामिक पोशाक में एक तस्वीर अमेरिकी चैनलों पर प्रसारित होने से हंगामा मच गया है। बुधवार की रात फॉक्स न्यूज चैनल के मशहूर होस्ट बिल ओ रीले ने अपने कार्यक्रम में इस तस्वीर को दिखाया था। बिल का कहना है कि इस तस्वीर को ओबामा के सौतेले भाई मलिक की शादी में ली गई है। इन तस्वीरों के आधार पर बिल ने ओबामा पर कई सवाल दागे है. बिल का कहना है कि ओबामा का इस्लाम से बेहद गहरा जुड़ाव है और इसी कारण वो आईएसआईएस को प्रभावी ढंग से रोक नहीं पा रहे है। बिल ने ओबामा के इसाई धर्म के होने पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि इन तस्वीरों से पता चलता है कि ओबामा एक डेडिकेटेड इसाई नहीं है। ये तस्वीर कहां ली गई है, इस संबंध में बिल ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. इससे पहले 2004 में मलिक ने ऐसी ही तस्वीरों को सार्वजनिक किया था। ये तस्वीर 90 के दशक की मरीलैंड की है। ओबामा की सौतेली बहन का कहना है कि वो शादी में शामिल हुए थे। बिल ने कहा कि वो जानते है कि ओबामा इस्लामिक आतंकवाद शब्द का भी इस्तेमाल नहीं करेंगे। राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान की स्थिति के बारे में भी नहीं बताया। बता दें कि ओबामा ने ऐलान किया था कि 8000 अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में तैनात किए जाएंगे। इस पर बिल का कहना है कि ओबामा का यह फैसला आतंकवाद से अधिक राजनीति से जुड़ा हुआ है। आतंकवाद के सामने ओबामा को नाकाम बताते हुए बिल ने कहा कि ओबामा कभी भी अपनी गलती स्वीकार नहीं करेंगे।