ओबामा ने मुस्लिमों को दी रमजान की बधाई

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाक रमजान माह के शुरू होने पर मुस्लिमों को बधाई देते हुए अमेरिकियों के नागरिक अधिकारों की सुरक्षा की प्रतिबद्धता को दोहराया फिर चाहे वे किसी धर्म या रूप -रंग के हों. ओबामा ने एक बयान में कहा कि मुस्लिम अमेरिकियों द्वारा मनाए जा रहे पाक रमजान के जश्न के मौके पर मुझे याद आता है कि हम एक अमेरिकी परिवार है.

मैं हमें बांटने वाली या हमारी धार्मिक स्वतंत्रता या नागरिक अधिकारों को सीमित करने वाली आवाजों को खारिज करने में मुस्लिम अमेरिकी समुदाय के साथ दृढ़ता के साथ खड़ा हूँ. ओबामा ने कहा मैं सभी अमेरिकियों के नागरिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हूँ चाहे फिर वह किसी भी धर्म या रूप -रंग के हों.

मैं हमारी साझा मानवता, सभी के लिए शांति और न्याय के प्रति समर्पण के जश्न में साथ खड़ा हूँ. आज हम उन लाखों लोगों को नहीं भूल सकते जिन्हे दुनिया भर में और अमेरिका में संघर्ष और युद्ध के कारण विस्थापित होना पड़ा. बहुत से ऐसे मुस्लिम भी है जो अपने घरों में ईद नहीं मना पाए. हमें उनकी तकलीफों को कम करने की दिशा में काम जारी रखना चाहिए.

Related News