आप सभी को बता दें कि इस साल यानी साल 2019 में दो दिन बसंत पंचमी मनाने के बारे में कहा गया है जिनमे 9 और 10 फरवरी शामिल है. ऐसे में कई लोग अपने इस दिन की खुशी को दोस्‍तों के साथ शेयर करने के लिए मैसेज खोज रहे होंगे. तो आज हम लेकर आए हैं वह खूबसूरत एसएमएस जो आप अपने खा सको भेजकर बसंत पंचमी की बधाई दे सकते हैं. शायरी- # जीवन का यह बसंत, खुशियाँ दे अनंत | प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग | जय माँ सरस्वती ||| बसंत पंचमी की आप सब को हार्दिक शुभकामनायें | # पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग Happy Basant Panchami # वीणा लेकर हाथ में सरस्वती हो आपके साथ में मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं Happy Basant Panchami # सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई देखो अब बसंत है आई Happy Basant Panchami # हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम Happy Basant Panchami # लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई खुशियों को लेकर संग है आई लो फिर बसंत है आई Happy Basant Panchami # बल बुद्धि विद्या देहु मोहि सुनहु सरस्वती मातु राम सागर अधम को आश्रय तू ही देदातु आप सब को बसंत पंचमी की बधाई Happy Basant Panchami # जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग बसंत पंचमी की बधाई Happy Basant Panchami # हलके-हलके से हों बादल खुला-खुला हो आकाश ऐसे सुहाने मौसम में हो खुशियों को आगाज़ Happy # बहारों में बहार बसंत मीठा मौसम मीठी उमंग रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग Happy Basant Panchami # मौसम की नजाकत है हसरतों ने पुकारा है कैसे कहे की कितना याद करते है यह संदेश उसी याद का एक इशारा है Happy Basant Panchami बसंत पंचमी: पश्चिम बंगाल में बन रही विश्व की सबसे ऊँची सरस्वती प्रतिमा, जानिए इसकी विशेषता बसंत पंचमी पर राशिनुसार कर लें यह उपाय, बन जाएंगे लखपति 9 या 10 फरवरी, यहाँ जानिए कब मना जाएगा बसंत पंचमी का त्यौहार